Home » दक्षिण अफ़्रीका से लौटे दो लोगों में कोरोना की हुई पुष्टि, नए वेरिएंट की जांच को लैब में भेजे सैंपल

दक्षिण अफ़्रीका से लौटे दो लोगों में कोरोना की हुई पुष्टि, नए वेरिएंट की जांच को लैब में भेजे सैंपल

by admin
Corona confirmed in two people returned from South Africa, samples sent to lab to test new variants

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना वायरस का अब तक सबसे खतरनाक वेरिएंट पाया गया है। जिसे लेकर तमाम देश सतर्क हो गए हैं तो वहीँ विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु लौटे दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद कर्नाटक सरकार अलर्ट हो गई है। हालांकि उनमें कोरोना का नया वेरिएंट है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए इसका पता लगाया जाएगा।

बताया जाता है कि साउथ अफ्रीका से 94 लोग बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरे थे। इन सभी की कोरोना जांच की गई जिसमें 2 लोगों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें कोरोना का नया वेरिएंट है या नहीं इसकी जांच बेंगलुरु लैब में ही की जा रही है। वहीँ साउथ अफ्रीका से लौटे इन दोनों के संक्रमित होने के बाद से कर्नाटक सरकार भी अलर्ट हो गई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कोरोना के नए वेरिएंट और संभावित तीसरी लहर को लेकर बैठक ली। जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट पर तेजी से सभी लोगों की कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश है कि कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही बाहर से आए लोगों को शहर में घुसने दिया जाएगा। वहीं सभी स्कूल, होटल, मॉल और कॉरपोरेट बिजनेस सेक्टर को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles