आगरा। आज गुरुवार को एकाएक नए कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद वर्तमान में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 100 के पार हो गयी है। हालांकि 33 कोरोना मरीज भी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
आगरा प्रशासन द्वारा जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1903 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से 80 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई है। बीते कुछ दिनों में आज एकाएक कोरोना के नए मरीजों की संख्या में तेजी देखी गई है।
वहीं दूसरी ओर देशभर में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगरा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट जारी कर लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना और मंकीपॉक्स से जुड़ी सभी आकस्मिक सेवाओं की व्यवस्था तैयार है।
