Home » हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान – साधु के हत्यारों के ख़िलाफ़ कार्यवाई करें, वर्ना सड़कों पर बहेगा ख़ून

हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान – साधु के हत्यारों के ख़िलाफ़ कार्यवाई करें, वर्ना सड़कों पर बहेगा ख़ून

by admin

आगरा। राजस्थान में पुजारी की हत्या के विरोध में गहलौत सरकार के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ता एमजी रोड स्थित एसएन इमरजेंसी क्रोसिंग पर एकत्रित हुए और गहलौत सरकार का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गहलौत सरकार से इस्तीफे की मांग की।

पिछले दिनों पहले राजस्थान के करौली में एक पुजारी के ऊपर पेट्रोल डालकर दिनदहाड़े जला दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इस घटना से हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। रविवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि निर्मम तरीके से राजस्थान में हिन्दू पुजारी की हत्या कर दी गयी। उसके बावजूद राजस्थान सरकार ने हत्यारों के खिलाफ कोई संख्त कार्यवाही नही की है। इस घटना से राजस्थान में गहलौत सरकार की कानून व्यस्था की पोल खुल गयी है। अगर यही हत्या हिन्दू समाज से हटकर किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति की होती तो यही सरकार जल्द से जल्द कार्यवाही करती।

हिन्दू महासभा आगरा के जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर ने विवादित रूप से बयान दिया कि अगर गहलौत सरकार ने जल्द से जल्द पुजारी के हत्यारों पर कार्यवाही नहीं की तो हिन्दू महासभा सड़कों पर खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेगी।

Related Articles