Home » ठेकेदार ने महिला नगर पंचायत अध्यक्ष को दी धमकी, 5 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़

ठेकेदार ने महिला नगर पंचायत अध्यक्ष को दी धमकी, 5 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़

by admin
Contractor threatens woman Nagar Panchayat president, case filed against 5 people

आगरा। कस्बा पिनाहट में एक ठेकेदार द्वारा मानक अनुसार कार्य नहीं करने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच से बौखलाए ठेकेदार ने महिला नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर गाड़ी का रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी। चेयरमैन के पति की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष पिनाहट किशोरी गुप्ता के पति प्रभाकर गुप्ता ने एसएसपी आगरा को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि नगर पंचायत पिनाहट में पंडित जी नेशनल कंस्ट्रक्टर के स्वामी राहुल पाराशर निवासी मोहल्ला मार कस्बा पिनाहट नगर में विकास कार्य के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिया था। कॉन्ट्रैक्ट कार्य में राहुल पाराशर द्वारा धांधली करते हुए खुलकर भ्रष्टाचार किया गया। साथ ही मानकों के अनुसार कोई भी कार्य नहीं कराया गया। कार्य ठीक से नहीं होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा बिना मानक कार्यों की जांच कराई जा रही है।

आरोप है जांच से बौखला कर कंस्ट्रक्टर मालिक राहुल पाराशर द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए 6 जुलाई से लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष के निजी जीवन पर अभद्र टिप्पणी की गयी। उनके ऊपर झूठे भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अपने मित्र अनिल शर्मा एवं अन्य साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से सोशल मीडिया पर अवैध टिप्पणियां करवाई गई। जिस कारण जिससे उनकी इज्जत और सम्मान को ठेस लगने के साथ मानसिक पीड़ा उत्पन्न हुई है। इतना ही नहीं 30 अगस्त को दोपहर 2:15 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष किशोरी गुप्ता कार्यालय से गाड़ी से वापस घर आ रही थी। तभी कस्बा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास राहुल पाराशर एवं उसके साथ चार अज्ञात साथियों द्वारा रास्ते में गाड़ी को रोक लिया गया। उक्त युवक राहुल ने कहा एक हफ्ते के अंदर रुका हुआ पेमेंट नहीं हुआ तो तेरे परिवार सहित अपहरण कर जान से मार शवों को ठिकाने लगा दिया जाएगा। धमकी देकर उक्त लोग मौके से फरार हो गए।

दबंग की धमकी से नगर पंचायत चेयरमैन का परिवार दहशत में आ गया भयभीत है। उन्होंने एसएसपी आगरा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके आदेश पर थाना पिनाहट पुलिस ने शिकायत पत्र पर नामजद आरोपी राहुल पाराशर सहित चार अज्ञात के खिलाफ धारा 341, 509, 506, 66d एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया।

Related Articles