Home » फॉल्ट ठीक कर रहे संविदा कर्मचारी को लगा जोरदार झटका, हुई मौत

फॉल्ट ठीक कर रहे संविदा कर्मचारी को लगा जोरदार झटका, हुई मौत

by admin

शिकोहाबाद। शट डाउन लेकर 11 हजार की लाइन में फॉल्ट सही कर रहा संविदा कर्मचारी को अचानक से जोरदार करंट लगा और वो ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। संविदा विद्युत कर्मचारी के नीचे गिरने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में संविदा कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो विद्युत अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को आवास विकास फीडर पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

घटना गुरुवार की है। जसराना के गांव नूरपुर (आसुदेव मई) निवासी भरत सिंह पुत्र रामदयाल लोधी विगत दस वर्ष से विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। नौशेहरा के समीप 11 हजार की लाइन में फाल्ट हो गया था जिसे सही करने के लिए भरत जेई अनिल कुमार के साथ पहुँचा था। शट डाउन लेने कर बाद भरत जे ई अनिल कुमार की मौजूदगी में पोल पर चढ़ कर फॉल्ट को सही कर रहा था। तभी अचानक लाइन में करंट आ गया और भरत सिंह पोल से नीचे जमीन पर गिर गया, जिससे उसके गंभीर चोट आईं। भरत को उपचार के लिए तत्काल सरकारी ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान रात में उसने दम तोड़ दिया।

इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर आवास विकास कॉलोनी स्थित एक्सईएन कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने शव को रख जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने
इस मामले में उचित कार्यवाही और मुआवजे का आश्वासन दिलाकर जाम खुलवा दिया।

फिलहाल भरत सिंह की मौत विधुत विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर गयी है और बड़ा सवाल यह है कि अधिकारी की ओर से शट डाउन लेने के बाद किसने लाइन चालू की जिससे भरत की मौत हो गयी।

Related Articles

Leave a Comment