Home » बिजली का कनेक्शन काटने पहुंचे अवर अभियंता के साथ उपभोक्ता ने की मारपीट

बिजली का कनेक्शन काटने पहुंचे अवर अभियंता के साथ उपभोक्ता ने की मारपीट

by admin

फिरोजाबाद। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की ओर से बिजली के बकायेदारों और बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं लेकिन सिरसागंज थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के अवर अभियंता सतेन्द्र कुमार को यह अभियान चलाना महंगा पड़ गया। कंनेक्शन काटने के दौरान एक उपभोक्ता ने अवर अभियंता और उनकी टीम के साथ मारपीट कर दी जिससे अवर अभियंता को काफी चोटे आई है। विद्युत विभाग के इस अभियंता ने क्षेत्रीय थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

पीड़ित अवर अभियंता सतेंद्र कुमार ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ बिजली का बिल जमा न करने वालो उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए नगर में निकले थे। उसी दौरान सिरसागज रोड पर संजीव पुत्र वासुदेव के यहां बिजली का बिल चेक करने के लिए पहुँचे थे लेकिन संजीव कुमार पर विद्युत बिल का बकाया चल रहा था।

पीड़ित अवर अभियंता ने बताया कि मैने सिर्फ उससे बकाया बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटने की बात कही। इतनी बात सुनकर उपभोक्ता अपने साथियों के साथ झगड़ा करने लगा और मेरे व कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की जिसमें काफी चोट आई है। अवर अभियंता का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सिरसागज थानेमें रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फिलहाल इस घटना के बाद से विद्युत कर्मचारी सहमे हुए है।अगर ऐसे ही दबंग कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मारपीट करते रहे तो बकायेदारों पर कार्यवाही करने की सरकार की मंशा को कैसे अमली जामा पहनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment