Home » महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

by admin
Congressmen protested strongly against the BJP government regarding inflation

Agra. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को पैट्रोल, डीजल, गैस की मूल्यवृद्धि को लेकर जिला व शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता देहली गेट स्थित पेट्रोल पंप पर पहुँचकर प्रदर्शन किया तो शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एमजी रोड स्थित नाल बंद चौराहे पर भारत पेट्रोलियम के पैट्रोल पम्प पर पेट्रोल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और प्रदर्शन किया।

भारत सरकार पर निशाना साधते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा डॉ मनमोहन सिंह सरकार में कच्चा तेल केरल ₹ 110 से ₹115 चल रहा था तब मनमोहन सिंह की सरकार ₹71.26 पेट्रोल और डीजल 69.39 बेचने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पेट्रोल 95.03 डीजल 85.95 बेचने का काम कर रही है। इसको लेकर काग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं नेताओं ने पेट्रोल पंप पर नारेबाजी कर भारतीय जनता पार्टी का विरोध किया और कहा कि पेट्रोल मूल्य वृद्धि कम हो जिससे कि इस देश में आम नागरिक को राहत महसूस हो

Congressmen protested strongly against the BJP government regarding inflation

शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि जबसे मोदी जी ने सत्ता संभाली है, जनता बुरी तरह से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। महंगाई को डायन बताने वाली भाजपाई आज पैट्रोल, डीजल, गैस के दामों में सुरसा की भांति मूल्य वृद्धि पर अब शायद महंगाई को अपनी भौजाई समझकर बिलों में छिप गए हैं। पैट्रोल, डीजल व गैस के मूल्यों में वृद्धि का सीधा असर देश के गरीब, मजदूर व किसान पर पड़ रहा है, मोदी सरकार हमारे दो उद्योगपति मित्रों के इशारे पर इस वर्ग को ही मिटाने की कोशिश कर रही है।

Congressmen protested strongly against the BJP government regarding inflation

देवेंद्र चिल्लू ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार के कारण देश में महंगाई, बेरोजगारी, व महामारी के कारण जनता मर रही है और मोदी जी सेंट्रल विष्टा, अपने लिए अरबों रुपए का ऐशो आराम वाला घर, करोड़ों रुपए के दो हवाई जहाज, नई कारों का काफिला खरीदकर जनता के घावों पर नमक छिड़क रही है, आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

अनुज शिवहरे ने कहा कि सोयाबीन ऑयल जो ₹70 चल रहा था और करुआ तेल ₹60 वह आज ₹200 बेचने का काम कर रही है, बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Related Articles