Agra. आसमान छूते डीज़ल व पेट्रोल के दाम और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी है। सोमवार को शहर व जिला कांग्रेस आगरा ने संयुक्त रूप तांगा व रिक्शा चलाकर बढती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। विरोध करने के लिए जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता तांगा और रिक्शा चलाकर प्रतापपुरा चौराहे से जिला मुख्यालय की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने रोड को छावनी बना दिया और प्रताप पुरा चौराहे से कांग्रेसियों को आगे बढ़ने नहीं दिया। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस किस शहर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रताप पुरा चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए और रोड जाम कर दिया। पुलिस के क्षेत्रीय अधिकारी ने कांग्रेसियों को कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों को जाने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद कांग्रेसियों ने मौके पर पहुँचे एसीएम चतुर्थ विनोद कुमार को राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन सौंपा गया और पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को अविलंब वापस लिए जाने की मांग की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि आज महंगाई आरएसएस भाजपा नेताओं की भौजाई बन गई है, रोजाना सरसों का तेल, सब्जी, दाल आटे के मूल्य सुविधाओं के अनुसार बढ़ाए जा रहे हैं। मोदी सरकार ने जमाखोरी व कालाबाजारी से निबटने वाले कानून धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करके उद्योगपतियों को जनता को लूटने का खुला लाइसेंस प्रदान कर दिया है। कांग्रेस इस जनविरोधी सरकार के विरुद्ध ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान शुरू करेगी और जनता को इस लूटेरी सरकार से निजात दिलाएगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि मोदी – योगी दोनों ही आम जनता को धर्म, हिन्दू मुस्लिम, नकली राष्ट्रवाद की अफीम का नशा पिलाकर लूटने में लगे हुए हैं। महंगाई, घरेलू गैस, पैट्रोल, डीजल के रोजाना मूल्य बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन इनके पास जनता से जुड़े इन मुद्दों पर कार्यवाही करने के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस, मोदी योगी सरकार चुनाव में भाजपा को सत्ता में कैसे लाया जाए, इसके लिए चिंतन शिविर आयोजित कर रहे हैं, लेकिन आज तक आरएसएस भाजपा नेताओं ने देश में बड़ती महंगाई, बेरोजगारी, पर एक शब्द भी नहीं बोला है, जोकि इनके जनता को लूटने वाली चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करती हैं।
उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के पश्चिमी जोन के चेयरमैन विनोद बंसल का कहना था कि भाजपा की सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है। अब तो पेट्रोल 100 के पास भी पहुंच गया है। इन भाजपाइयों को तब महंगाई नजर आती थी जब पेट्रोल का दाम कांग्रेस के शासन में ₹65 प्रति लीटर हुआ करता था। उस समय भाजपा के लोग सड़कों पर उतर कर नंगा प्रदर्शन करते थे लेकिन अब वही लोग सड़कों पर क्यों नजर नहीं आ रहे हैं, यह एक बड़ा सवाल है।
विरोध प्रदर्शन में पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, डा मधुरिमा शर्मा, यशपाल राणा एडवोकेट, अनुज शिवहरे, अजहर वारसी, गौरव शर्मा, बिलाल अहमद, पीसीसी सदस्य मुन्नालाल वर्मा, हारून रशीद कुरैशी, नंदलाल भारती, सी एम पाराशर, प्रमोद कुमारी कुशवाह, अतुल यादव, राजीवगुप्ता,मुन्ना मिश्रा, विनोद जरारी, ओम प्रकाश सिकरवार, जितेंद्र शर्मा, राजकिशोर श्रीवास्तव, हेमंत चाहर, गीता सिंह, आई डी श्रीवास्तव, शिल्पा दीक्षित, रामप्रकाश बघेल, अनिल शर्मा, संतोष चौधरी, तरुण सागर, रजनीश मेहता, कपूर चंद रावत, प्रदीप जैन सीए, सलीम उस्मानी, शाहिद खान, चंद्रमोहन जैन, शाहिद अहमद, शाइस्ता बेगम, अनिल विदोलिया, स्वरूप राम चंसोरिया, संजू दिवाकर, कमल सागर, रमेश पहलवान, राजू माहौर, इरफान मेव, वासित अली, नासिर कुरैशी, ललित त्यागी, हबीब कुरैशी, महेन्द्र सिंह तिलक आदि शामिल रहे।