Home » कांग्रेसियों ने किया स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान, स्वतंत्रता आंदोलन की यादें हुई ताज़ा

कांग्रेसियों ने किया स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान, स्वतंत्रता आंदोलन की यादें हुई ताज़ा

by admin

आगरा। मंगलवार को “आज़ादी मेरा अभिमान” कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान दिवस मनाया। शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस जन स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार के निवास पर पहुँचे। शहर अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानी सरोज गौरिहार को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प भेंट करके सम्मानित किया।

कांग्रेस पार्टी की ओर से इस सम्मान को पाकर स्वतंत्रता सेनानी काफी उत्साहित नजर आई। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने संस्मरण भी बताए कि किस प्रकार से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में उनकी एक आवाज पर सभी वर्गों व धर्मों के लोग एकत्रित होकर अपनी जान की परवाह किये बिना देश की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हो जाते थे।

सरोज रानी गौरिहार ने बताया कि उस दौरान आगरा के भी स्वतंत्रता सेनानियों का भी देश की आज़ादी के आंदोलन में काफी योगदान रहा था, सेठ अचल सिंह, कृष्ण दत्त पालीवाल, भोगीलाल मिश्रा, वासुदेव प्रसाद गुप्ता, भवानी शंकर मिश्रा, केशव चंद गुप्ता, ठाकुर रघुवीर सिंह आदि गरम व नरम विचारधारा के लोग आज़ादी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे थे।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि हमारे पूर्वज अंग्रेजों से देश की आज़ादी की लड़ाई लड़े थे, लेकिन आज पुनः देश को आर्थिक, मानसिक रूप से कुछ उद्योगपति मित्रों का गुलाम बीजेपी सरकार कर रही है, शिक्षा के स्वरूप को बदल कर सीधे सीधे दिमागी रूप से दिवालिया बनाने की कोशिश की जा रही है व लोकतंत्र के चारों स्तम्भ को भी कुचला जा रहा है। इसके लिए हमको देश में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, शिक्षा का अधिकार, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के विरोध में एक और आज़ादी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।

कार्यक्रम में रमाकांत सारस्वत, डॉ मधुरिमा शर्मा, नंदलाल भारती, कपूर चंद रावत, आई डी श्रीवास्तव, समीक्षा दीक्षित आदि शामिल रहे।

Related Articles