आगरा। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नालबंद के बड़ा गालिब में आज़ादी की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सैनानी व देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की धर्मपत्नी, महान स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धाभाव के साथ मनाई। सभी कांग्रेसियों ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। कांग्रेसियो ने कहा कि आजादी के लिये अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर सपूतों ने एक बेहतर देश की कल्पना की थी लेकिन आज स्थिति विपरीत है। शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज केन्द्र में बैठी हुई भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर काम कर रही है जोकि देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, छात्रों पर कोई भी रचनात्मक कार्य ना कर, रोजाना हिन्दू मुस्लिम, भारत पाकिस्तान जैसे मुद्दों को भड़काकर देश की जनता का ध्यान मूल समस्याओं से हटा रही है।
शहर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फासिस्ट वाद के मार्ग का अनुसरण कर रही है और देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की संरचना, जिसकी स्थापना देश के महान सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों ने महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ बी आर अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री जी ने की थी, उसको तोड़ने का कुचक्र रच रही है।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता आईडी श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस जन किसी भी स्थिति में देश के भाई चारे, सर्वधर्म सदभाव, प्रेम व हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता के सूत्र को, जोकि मौलाना अबुल कलाम आजाद व कस्तूरबा गांधी ने अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ दिया था, उसको तोड़ने नहीं देंगे और आवश्यकता पड़ी तो गांधी के बताए मार्ग पर चलकर अहिंसा पूर्वक एक और लड़ाई बीजेपी आरएसएस की नफरत वाली नीतियों, विचारधारा के खिलाफ लड़ेंगे। इसके लिए चाहे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े, कांग्रेस जन इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पार्षद सुहैल कुरैशी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद को एक महान स्वतंत्रता सेनानी, साहित्यकार, कवि व लेखक बताते हुए कहा कि मौलाना आजाद ने ही यूजीसी, ललित कला अकादमी सहित अनेकों शिक्षाप्रद संस्थानों की स्थापना अपने कार्यकाल में की, जिसके लिए पूरा देश उनका सदैव आभारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल भारती ने किया।
इस अवसर पर पर बुरहान शमसी, अजहर वारसी, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, आई डी श्रीवास्तव, बिलाल अहमद, अनुज शर्मा, याकूब शेख, श्रीमती गीता सिंह, रवि जैन, ताहिर हुसैन, मुकेश शर्मा, हबीब कुरैशी, जनक राज सिसोदिया, वाशिद अली, सोनू सक्सेना, अश्वनी कुमार बिट्टू, अबरार रिज़वी, हैदर भाई, मो शानू, मो अकील मौजूद रहे।