आगरा। बीती रात आए तूफान भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं जिन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है तो वहीं करीब 45 लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां पर कांग्रेसियों ने घायलों से उनका हालचाल जाना और वहां मिल रहे उपचार की भी जानकारी ली।
इस दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अमले से घायलों को बेहतर उपचार देने की भी मांग की गई। इसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पोस्टमार्टम ग्रह पहुंचा जहां पर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और हादसे की जानकारी लेने के साथ-साथ इस दुख को झेलने के लिए परिजनों को सांत्वना भी दी।
इसके बाद कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पंहुचा और एडीएम सिटी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को कम से कम 5 लाख मुआवजे के साथ साथ उचित उपचार भी दिए जाने की मांग उठाई।
उनका कहना था कि किसान और आम जनमानस पहले से ही पीड़ित है और यह दर्द जले पर नमक छिड़कने जैसा है। इतना ही नहीं कांग्रेसियों ने ग्रामीण क्षेत्र में जो तबाही हुई है उसका भी आंकलन कर जल्द से जल्द पीड़ितों को उसका मुआवजा देने की मांग उठाई है।