Home » सेवा दल को मजबूत बनाने में जुटी कांग्रेस, अमेठी में लगेगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

सेवा दल को मजबूत बनाने में जुटी कांग्रेस, अमेठी में लगेगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

by admin
Congress working to strengthen Seva Dal, a three-day training camp will be held in Amethi

Agra. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सेवादल को एक बार फिर अग्रणी भूमिका में रखते हुए उसे मजबूत बनाया जा रहा है, साथ ही कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही हैं। मंगलवार को लखनऊ में कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने, सेवादल को मजबूत व सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। लखनऊ में हुई इस बैठक में आगरा से कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा भी अपनी टीम के साथ शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मुख्य रूप से तीन बातों पर मंथन किया गया है जिन्हें जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।

हर विधानसभा पर नियुक्त होंगे प्रेरक

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव हर पार्टी के लिए अहम बनाए हुए है। इसीलिए कांग्रेस पार्टी भी इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले सेवा दल की इस चुनाव में भूमिका रहेगी। कांग्रेस सेवा दल की ओर से यूपी की हर विधानसभा पर एक प्रेरक नियुक्त किया जाएगा। कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि यह प्रेरक उस विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ पार्टी के लिए काम करने और आम जनमानस को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। यूपी विधानसभा चुनाव में यूपी की ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों के भी कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं को प्रेरक के रूप में लगाया जाएगा।

हर बूथ पर तैनात किया जाएगा नायक

संजय शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवा दल की ओर से प्रत्येक विधानसभा में बूथ नायकों की नियुक्ति की जाएगी। 10 बूथों पर एक बूथ नायक नियुक्त होगा। जिसकी जिम्मेदारी बूथ को मजबूत बनाने बूथ की कार्यकारिणी का गठन और उससे पार्टी हित में काम लेने की होगी। जिससे बूथ कमेटी जमीनी स्तर पर काम करते हुए पार्टी को मजबूत बनाएं और इस चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराएं।

अमेठी में होगा तीन दिवसीय कैंप

कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि 2 जनवरी से अमेठी में तीन दिवसीय कांग्रेस सेवा दल का प्रशिक्षण शिविर लगने जा रहा है। 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी को चुनाव में किस तरह से काम करना है, इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे कांग्रेस सेवा दल का अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा पार्टी को मजबूत करें।

Related Articles