आगरा। भाजपा सरकार राजनीति की प्रथम पाठशाला छात्र राजनीति को खत्म करना चाहती है। छात्र नेताओं को छात्रों की समस्याओं को उठाने के लिए जेल भेजा जा रहा है। प्रदेश में आपातकाल जैसी स्थिति बन गयी है। भाजपा दमनकारी नीति अपना कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवाज को दबा रही है। लेकिन, हमें जितना दबाया जाएगा हम उतना ही बढ़ेंगे और उतनी ही ऊर्जा व उत्साह के साथ सामना करेंगे, यह कहना था आगरा आये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू का।
सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू आगरा जिला जेल में बंद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा से मुलाकात करने के लिए आगरा आये थे। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के साथ वो जिला जेल पहुँचे और गौरव शर्मा से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने पूरी घटना की भी जानकारी ली। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मीडिया से रूबरू हुए।
मीडिया से बात करने के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण गौरव शर्मा है, जिसने छात्रों की आवाज को उठाया और विश्वविद्यालय की कारगुजारी से सीधे के डिप्टी सीएम और राजपाल को रूबरू कराने के लिए काले झंडे दिखाए तो उन्होंने इसकी आवाज सुनने की जगह जेल भिजवा दिया जो किसी भी तरह से छात्र राजनीति के हित में नहीं है। भाजपा सरकार में छात्र नेताओं पर इस तरह की कार्रवाई से साफ है कि प्रदेश में तानाशाह रवैया चल रहा है।
बता दें कि छात्र नेता गौरव शर्मा एनएसयूआइ का कार्यकर्ता है। विगत शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 85वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के काफिले के सामने एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। जिसके बाद पुलिस ने छात्र नेता गौरव शर्मा को जेल भेज दिया था।
इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना था कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आने से सभी कांग्रेसियों का उत्साह बढ़ गया है भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़ा हुआ है छात्र नेता गौरव शर्मा पर कार्रवाई करके भाजपा छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
रविवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जिला जेल में गौरव शर्मा से मुलाकात करने के लिए पहुँचे थे लेकिन जिला जेल प्रशासन ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को छात्र नेता गौरव शर्मा से मिलने नहीं दिया था जिसके बाद जिला जेल प्रशासन की इस कार्रवाई से एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला जेल पर प्रदर्शन किया था।