आगरा। सोमवार को उ. प्र.कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने हाथरस की घटना के विरोध में जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और जिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हाथरस को अविलंब बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम विनोद कुमार को दिया।
इस ज्ञापन में मृतक बेटी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश से कराए जाने, परिजनों को वाई प्लस श्रेणी की तत्काल सुरक्षा प्रदान करने, एवं मृतक के परिजनों को धमकाने व गुमराह करने पर जिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पी पी मीणा को अविलंब उनके पद से बर्खास्त कर, जांच पूरी होने तक कोई भी बड़ी जिम्मेदारी नहीं देने की मांग की गई है।
प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि हाथरस में प्रशासन ने धारा 144 लगाई हुई है और मृतक पीड़िता के परिजनों से किसी को भी बिना अनुमति नहीं मिलने दिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद घटना के दोषी अभियुक्तों के पक्ष में हाथरस प्रशासन की नाक के नीचे पंचायतें कराई जा रही हैं, जोकि हाथरस के जिलाधिकारी की पक्षपात पूर्ण कार्यवाही को दर्शाता है।
शहर अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डेरेक ओ ब्रायन, जयंत चौधरी, चंद्रशेखर रावण के अतिरिक्त कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जाता है। मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी खुद जिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पी पी मीणा हाथरस कर रहे हैं, जोकि काफी निंदनीय कृत्य है। दोनों अधिकारी सत्ता पक्ष के इशारे पर पीड़िता के परिजनों को धमकाने व गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता आईडी श्रीवास्तव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी व योगी जी इतनी बड़ी घटना पर मूकदर्शक बने हुए हैं और बीजेपी के वे नेता जोकि नारा देते थे कि ‘बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार’ आज कौन सी गुफा में छिप गए हैं।
ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा, नंदलाल भारती, विराग जैन, हरी सिंह धाकड़, अदनान कुरैशी, हबीब कुरैशी, याकूब शेख, प्रदीप कुमार जैन सीए, जमील खान, वीरेन्द्र सोनी, संतोष चौधरी, आशीष तिवारी एडवोकेट, चन्द्र मोहन जैन मोनू, विनोद ज़रारी, शिल्पा दीक्षित, समीक्षा दीक्षित, राजेन्द्र सोनकर, दिलीप सोनकर आदि शामिल रहे।