मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है और दावेदारों का दमखम भी परखना शुरु कर दिया है। मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस की जमीनी हकीकत जानने और दावेदारों का दमखम परखने के लिए आगरा के युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नदीम नूर को कांग्रेस हाई कमान ने मुरैना और ग्वालियर के प्रभारी के रूप में भेजा था। कांग्रेस हाईकमान से मिले दिशा निर्देश के अनुसार प्रभारी नदीम नूर ने दोनों ही जगह पर युवा कांग्रेस के संगठन की नब्ज टटोली और बूथ स्तर तक संगठन की स्थिति को भी परखा। इतना ही नही प्रभारी के रूप में पहुँचे कांग्रेसी नदीम नूर ने चुनावी मैदान में उतरने वाले युवा कांग्रेसियों के दमखम और उनके जनाधार को भी गुप्त रूप से परखा और उनकी सक्रियता की रिपोर्ट भी तैयार की।
इस दौरान प्रभारी नदीम नूर ने मुरैना में हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम और रैलियों में भी शिरकत की और सभी का हौसला बढ़ाते हुए सिर्फ लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया। कांग्रेस हाईकमान से मिली इस जिम्मेदारी को युवा कांग्रेस ने बखूबी निभाया। एक हफ्ते तक मुरैना प्रभारी नदीम नूर ने युवा कांग्रेस को तो मौजूद किया ही वहीं बूथ स्तर पर भी संगठन के लोगों को जिम्मेदारियां सौप चुनाव में जुटने के निर्देश दिए।
मुरैना में प्रभारी के रूप में अपना दायित्व को निभाने वाले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नदीम का कहना था कि मध्यप्रदेश के चुनाव में कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से लगी हुई है। इस चुनाव को लेकर कांग्रेस उन स्थानों पर इस बार युवा कांग्रेस के प्रत्याशियों पर दांव खेलना चाहती है जहां पर अभी तक कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है।
विशेष रूप से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उन सीटों पर मेहनत करने पर जोर दिया गया है जिलाध्यक्ष नदीम नूर का कहना था कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार इस चुनाव में युवा वर्ग को तवज्जो दे रहे हैं और प्रत्याशी के रूप में इस बार अत्यधिक संख्या में युवा ही नजर आएंगे।