Home » पल्स व सहारा कंपनी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी खोलेगी मोर्चा, आगरा मुख्यालय पर होगा धरना-प्रदर्शन

पल्स व सहारा कंपनी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी खोलेगी मोर्चा, आगरा मुख्यालय पर होगा धरना-प्रदर्शन

by admin
Congress party will open front against Pulse and Sahara Company, there will be a sit-in demonstration at Agra headquarters

Agra. पल्स एवं सहारा कंपनियों के खिलाफ अब कांग्रेस पार्टी मोर्चा खोलने को तैयार है। शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 4 जनवरी को जिला मुख्यालय पर निवेशकों का पैसा लौटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू ने दी।

निवेशकों के लुटे 10 हजार करोड़

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू का आरोप है कि पल्स एवं सहारा कंपनी ने गरीब लोगों के 10000 करोड रुपए से अधिक लूटे हैं। सभी को भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया और फिर निवेशकों का पैसा लूट कर फरार हो गए। ऐसा नहीं है कि इन कंपनियों पर शिकंजा न कसा हो लेकिन इसके बावजूद गरीबों का पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है। इसमें साफ है कि वर्तमान सरकार की शिथिलता है।

18 सालों से चल रहा हैं यह धंधा

शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू का आरोप है कि बीमे के नाम पर गरीब लोगों का बीमा करा कर और भारी मुनाफे का लालच देकर 18 सालों में 60 हज़ार करोड़ से अधिक की राशि अवैध रूप से जुटाई गई। एक निश्चित समय आने के बाहर प्लस व सहारा दोनों ही कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए। जनता का पैसा उन्होंने निजी स्वार्थ हेतु लगा दिया जिसकी वापसी न होने पर इन कंपनियों ने अपने स्थानीय कार्यालय को बंद कर दिया।

वर्तमान सरकार नहीं दे रही कोई ध्यान

पल्स और सहारा कंपनी में निवेश करने वाले अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के हैं जिन्होंने बेहतर रिटर्न वापसी के लिए इन प्राइवेट कंपनियों में इन्वेस्ट किया। कंपनियों ने हाथ खड़े किए तो पीड़ितों ने हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट और सेबी तक अपनी बात पहुंचाई। इन के दखल के बाद पीड़ितों के पैसे लौटाए जाने पर आदेश हुए लेकिन अभी तक इन पीड़ितों को पैसा नहीं मिल पाया है जबकि वर्तमान सरकार की जिम्मेदारी है कि इन प्राइवेट कंपनियों से पैसे लेकर निवेशकों के पैसे लौटाए।

निवेशक कंपनियों द्वारा स्थानीय कार्यालय बंद कर देने और उनके पैसे वापस न किए जाने के कारण मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ा झटका लगा था। किसी की बेटी की शादी के लिए पैसे जमा किए गए थे तो किसी ने अपने घर के सपने को साकार करने के लिए इन प्राइवेट कंपनियों में इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी लेकिन सभी के पैसे लेकर इन निवेशकों ने अपने निजी स्वार्थ साध लिए और इन्हें कंगाल बना दिया।

4 जनवरी को होगा प्रदर्शन

पल्स व सहारा कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों के पैसा वापसी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व धरना दिया जाएगा। ज्ञापन सौंप सरकार और महामहिम से मांग की जाएगी कि इन मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ न्याय किया जाए और उनके पैसे वापस किए जाएं।

Related Articles