Agra. पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस यूपी प्रभारी रोहित चौधरी शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुँचे। जितेंद्र सिंह और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहीद विग कमांडर पृथ्वी सिंह के परिजनों से मुलाकात की। पृथ्वी सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने परिजनों को सांत्वना देते हुए परिवार के इस दुख में सभी के शामिल होने की बात कही।
श्रद्धांजलि और सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं को शहीद पृथ्वी सिंह के परिजनों ने इस हादसे की पूरी जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि किस तरह से उनके पास सूचना पहुंची जिसके बाद पूरा परिवार गम के माहौल में डूब गया। पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर आज आगरा पहुंचेगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ ताजगंज घाट पर उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन होगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी और ढांढस भी बंधाया। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि आज पूरा देश गमनीम है। इस हादसे अपने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जितने भी शहीद हुए हैं उन सभी के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और एक समय पूरा देश भी उनके साथ खड़ा हुआ है। हमारी सरकार से मांग है कि शहीद के परिवार का पूर्ण सहयोग किया जाए।