Home » US President के भव्य स्वागत और Taj visit को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

US President के भव्य स्वागत और Taj visit को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

by admin

आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट को लेकर पूरे आगरा शहर में पुलिस प्रशासन के बल पर अघोषित कर्फ्यू लगाकर शहर की जनता को घरों में नजरबंद किये जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी भर्त्सना की है। शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट को लेकर लोगों को घरों में कैद करना संविधान के खिलाफ है। मोदी – योगी सरकार ने ऐसा करके अपनी गुलाम मानसिकता का परिचय दिया है।

कांग्रेस के पूर्व पार्षद अशोक शर्मा और पीसीसी सदस्य भारत भूषण गप्पी ने कहा कि जिस ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा से पूर्व कहा हो कि वह भारत को पसंद नहीं करते है, भारतीयों के लिए एच 1 बीजा नियम सख्त किए हों, बड़े व्यापारिक समझौते करने से मना किया हो, भारत के विकास शील देश का दर्जा समाप्त किया हो, तो फिर मोदी-योगी सरकार ट्रंप को इतना खुश करने और उनकी चापलूसी करने की क्या आवश्यकता है।

पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन और नंदलाल भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि अगले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने है, बस यह दौरा उसी चुनाव के मद्देनजर हुआ है जिससे अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का वोट डोनाल्ड ट्रंप को मिल सके।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता आई डी श्रीवास्तव का कहना है कि
देश की गुटनिरपेक्ष नीति को भूलकर सिर्फ अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का वोट दिलाने के लिए पहले भारत की जनता के पैसे से अमरीका जाकर हाउडी में मोदी कर चुके हैं और अब नमस्ते ट्रंप कर रहे हैं, जोकि भारत की विदेश नीति के भी खिलाफ है और जो देश के पैसे की बर्बादी की जा रही है, उसकी वसूली देश की गरीब जनता, किसानों, मजदूरों से टैक्स व मंहगाई बढ़ाकर मोदी सरकार वसूलेगी।

Related Articles