आगरा। महाराष्ट्र के पालघर इलाके में दो साधुओं की हत्या की घटना को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक टीवी न्यूज़ चैनल के एंकर द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज दीक्षित इस टीवी न्यूज़ चैनल के एंकर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठी और प्रार्थना पत्र देकर टीवी न्यूज़ चैनल के एंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि टीवी न्यूज़ चैनल के एंकर ने संतों की हत्या पर चल रही डिबेट कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष पर जो टिप्पणी की है वो शर्मनाक है। इस घटना की जवाबदेही सत्ता में बैठे लोगों की है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं जो शिवसेना के हैं और केंद्र में भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी हैं यदि सवाल पूछना था तो इन मोदी जी से पूछना चाहिए जो संतो की हत्या के विरोध में अभी तक चुप हैं। आज बाह थाने में टीवी चैनल के एंकर के खिलाफ तहरीर देकर उन्होंने कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
दूसरी ओर कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद निंदनीय शर्मनाक बात है कि जिस भारत में नारी का सम्मान और पूजा की जाती हो वहीं एक तरफ कुछ टीवी न्यूज़ चैनल अपने चैनल को चमकाने के लिए एक नारी के ऊपर कीचड़ उछाल देते हैं। सोनिया गांधी का त्याग बलिदान सारा भारत जानता है। औरत का कोई जाति या धर्म नहीं होता, वह उस पानी की तरह होती है जहां जाकर वह उसी रंग में रंग जाती है। कांग्रेस नेत्री का कहना है कि टीबी न्यूज़ चैनल के एंकर ने सोनिया गांधी की बेज्जती नहीं की बल्कि अपने संस्कार बताए हैं।
कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल का कहना है कि हत्या चाहे संतों की हो या आम आदमी की, गुनाह बराबर है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए मगर उसकी आड़ में आप संप्रदायिक दंगा फैलाने की कोशिश न करें। देश का माहौल खराब करने की कोशिश करें, इसको भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।