आगरा सुरक्षित लोकसभा प्रत्याशी प्रीता हरित के चुनावी अभियान को गति देने के लिए घटिया स्थित हरियाली वाटिका में कार्यकर्ता की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शहर अध्यक्ष अबरार हुसैन, जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और फ्रंटल संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित सभी वरिष्ठ कांग्रेसियो से रूबरू हुई और उनके साथ इस चुनाव को जीतने के लिए रणनीति तैयार की गयी। इस चुनाव को लड़ने के लिए कंग्रेसियों ने अपने अपने विचार रखे और उन्हें अमल में लाये जाने की अपील की। सभी कांग्रेसियों के विचार रखने के बाद जैसे ही प्रत्याशी प्रीता हरित कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए खड़ी हुई संगठन में चल रही खींचतान को लेकर उनका आक्रोश फूट गया।

उनका कहना था कि संगठन पार्टी की धुरी होता है लेकिन शहर में संगठन नाम की चीज नही है। पदाधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में लगे हुए है। संगठन की खींचतान पहले दिन ही आगरा आगमन पर देख ली जिसने उन्हें आहत कर उनकी दृढ़ शक्ति को हिलाकर रख दिया है। इस दौरन उनके आंसू भी निकल आये और रोते रोते हुए उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिए उन्होंने भारत सरकारी नौकरी छोड़ी थी न कि कांग्रेस का ड्रामा देखने के लिए।
प्रत्याशी प्रीता हरित ने संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर बरसी और फिर उन्हें संगठन का पाठ भी पढ़ा दिया। जिस तरह से प्रत्याशी ने अपना आक्रोश जताया उससे साफ है कि प्रत्याशी अपनी पार्टी से खुश नहीं है।