Home » एक ही समुदाय के दो पक्षों में संघर्ष, मारपीट में तीन लोग गंभीर घायल

एक ही समुदाय के दो पक्षों में संघर्ष, मारपीट में तीन लोग गंभीर घायल

by admin

आगरा । थाना शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला टोला में मामूली बात पर हुई कहासुनी को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर सरिया और तलवारें चली। मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

थाना शमशाबाद के मोहल्ला टोला में उस समय अफरा-तफरी मच गई तब एक ही समुदाय के दो पक्ष मामूली बात पर हुई कहासुनी को लेकर आमने-सामने आ गए। विवाद में दोनों ओर से जमकर तलवारे चली। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक थाना शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला टोला में रहने वाले टिन्ना पुत्र उमर उद्दीन और इमरान पुत्र मेहराज के बीच मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर हुई तलवारबाजी में दोनों पक्षों से 3 लोग टिन्ना पुत्र उमरुद्दीन, नवाबो पुत्र उमरुद्दीन व आसिफ पुत्र रियाज घायल हुए हैं। मोहल्ला टोला में दो पक्षों में हो रहे विवाद की सूचना पर थाना अध्यक्ष शमसाबाद अरविंद कुमार निर्वाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles