Home » पीपीपी मॉडल के तहत आईएसबीटी बस स्टैंड की सुधरेगी दशा

पीपीपी मॉडल के तहत आईएसबीटी बस स्टैंड की सुधरेगी दशा

by admin
Condition of ISBT bus stand will improve under PPP model

आगरा। पीपीपी मॉडल के तहत आईएसबीटी बस स्टैंड की सुधरेगी दशा। रोडवेज परिवहन विभाग के एमडी बोले, अभी और सुधार की जरूरत

रोडवेज परिवहन निगम के एमडी आरपी सिंह ने मंगलवार को आईएसबीटी का निरीक्षण किया। रोडवेज परिवहन निगम के एमडी आरपी सिंह ने आईएसबीटी पर सफाई व्यवस्था के साथ यात्रियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी पर कुछ व्यवस्थाएं ठीक निकलीं तो वहीं कुछ में सुधार के निर्देश भी दिये।

साधारण बसों की स्थिति से दिखे नाखुश
वह सबसे पहले आईएसबीटी बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए खड़ी बसों की स्थिति भी देखी। अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बस के अंदर पहुचे और उनकी स्थिति देखी। साधारण बस की स्थिति से एमडी संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने अधीनस्थों को व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।

आईएसबीटी का होगा कायाकल्प
आईएसबीटी बस स्टैंड आगरा के प्रमुख बस स्टैंड में से एक है और आगरा का सबसे बड़ा बस स्टैंड है। जहां से हर जगह के लिए बसें उपलब्ध रहती हैं लेकिन यहां पर व्यवस्था ठीक नहीं हैं। जिसमें सुधार की जरूरत है। एमडी आरपी सिंह ने बताया कि आईएसबीटी बस स्टैंड का जल्दी कायाकल्प होगा। प्रदेश में 17 बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल के तहत दुरुस्त बनाया जा रहा है। उसमें आईएसबीटी को भी शामिल किया गया है।

1100 नई बसें खरीदी जा रही हैं
एमडी परिवहन आरपी सिंह ने बताया कि यात्रियों के सफर को और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा। इसीलिए प्रदेश में 1100 नई बसें खरीदी जा रही हैं। प्रदेशभर से नई बसों की मांग आ रही है इसीलिए जल्द ही प्रदेश भर को नई बसें मिल जाएंगी। नई बसें आने के बाद यात्रियों को घंटों अपने गंतव्य के लिए बसों का इंतजार नहीं करना होगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles