कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब टीवी पर कॉमेडी के रंग बिखेरने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम बढ़ाने की तैयारी शुरू कर चुके हैं। वहीं उनके फैंस द्वारा टि्वटर पर “कपिल स्पेशल ऑन नेटफ्लिक्स” का हैशटैग ट्रेंडिंग पर बना हुआ है।बता दें कपिल शर्मा के फैंस में डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। अभी यह जानकारी सामने आ रही है कि इस खास शो की शूटिंग कपिल शर्मा कब से शुरू करने जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा अप्रैल महीने से अपने इस कॉमेडी स्पेशल शो की शूटिंग शुरू करेंगे। अभी हाल में ही कपिल शर्मा ने ट्रेंडिंग हो रहे हैशटैग को लेकर अपने फैंस को धन्यवाद दिया था।फिलहाल अभी “द कपिल शर्मा शो” की शूटिंग पर ब्रेक लगा हुआ है।
“द कपिल शर्मा शो” के ज्यादातर सदस्य अपने अगले प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। बता दें कपिल शर्मा ने कुछ वक्त पहले ही अपने इस सुपरहिट कॉमेडी टीवी शो से ब्रेक लिया था। जिसकी जानकारी कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर के माध्यम से दी थी। उस समय उन्होंने बताया था कि वह इस टीवी शो से छुट्टी अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ की डिलीवरी को लेकर ले रहे हैं। जिसके बाद टीवी शो पर ब्रेक लग गया। इस बीच कपिल शर्मा के घर दूसरे बच्चे का जन्म हुआ और वे एक बेटे के पापा बन गए। लेकिन कपिल शर्मा ने अब तक अपने बेटे की झलक सोशल मीडिया पर नहीं दिखाई है ।वहीं फैंस कपिल शर्मा के बेटे की झलक देखने और उसका नाम जानने के लिए काफी उत्साहित हैं।