आगरा। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ आगरा में बढ़ रहे हैं। कोरोना चौथा शतक पूरा कर चुका है और लगभग 425 का आंकड़ा हो चुका है लेकिन इसके बावजूद आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वत्स का कहना है कि आगरा में सब कुछ ठीक है। आगरा में कोरोना संक्रमण बेकाबू नहीं है बल्कि कंट्रोल में है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आंकड़े बताते हुए कह रहे हैं कि अभी तक लगभग 5500 लोगों की जांच हो चुकी है और उसमें 5% ही कोरोना पॉजिटिव है। मरीजों को प्रॉपर इलाज मिलने को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएमओ का कहना था कि सभी को इलाज प्रॉपर मिल रहा है कोई कमी नहीं है लेकिन इलाज के अभाव में लोगों की हुआ मौत पर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बेतुका बयान दिया। उनका कहना था कि जो मौत हुई है वे सभी नेचुरल मौत हैं क्योकि उन्हें पहले से ही गंभीर बीमारियां थी।
इतना ही नहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी नही पता था कि आज की covid 19 की क्या रिपोर्ट है। उनका कहना था कि 404 से 408 कोरोना संक्रमित है जबकि आज कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 425 हो चुका था। सीएमओ ने यह भी कहा कि आईएमए से मीटिंग हो गयी है। सभी चिकित्सक उपचार दे रहे हैं। सभी को गाइडलाइंस फॉलो करते हुए उपचार के निर्देश दिए हैं। अगर किसी मरीज को इमरजेंसी इलाज की जरूरत है और उसकी कोविद-19 की रिपोर्ट नहीं आई है तब भी पूरी सुरक्षा के साथ उसका इलाज करने के लिए कहा है। हालांकि लगता नहीं कि शहर के प्राइवेट चिकित्सक सीएमओ के आदेश को मान रहा हो।