Home » कोरोना के लगातार आ रहे मामले को लेकर सीएमओ मुकेश वत्स ने दी प्रतिक्रिया, ये चेतावनी भी जारी की

कोरोना के लगातार आ रहे मामले को लेकर सीएमओ मुकेश वत्स ने दी प्रतिक्रिया, ये चेतावनी भी जारी की

by admin

आगरा। कोरोना वायरस से संक्रमित सामने आ रहे मामलों को लेकर सीएमओ आगरा मुकेश वत्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि जिले में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर सभी उचित व्यवस्थाएं की गई है। अभी तक जिले में कोरोना संक्रमित 12 मामले सामने आए है। 12 संक्रमित मामलों में से 8 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं और 4 कोरोना संक्रमित अभी भी आइसोलेशन में है जिनका उपचार किया जा रहा है।

सीएमओ मुकेश वत्स का कहना है कि नया मामला बाई पास रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम के चिकित्सक का सामने आया है। बीती देर रात उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी। उनके ही मिलाकर जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या हुई है। सीएमओ का कहना है कि इस समय सबसे बड़ी समस्या निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज यानी इस्लामिक धार्मिक आयोजन केंद्र में सम्पन्न हुए धार्मिक कार्यक्रम से भाग लेकर लौटे वे लोग हैं जिनके कारण जिले में कोरोना फैलने का अधिक खतरा है। प्रशासन के सहयोग से ऐसे लोगो को एकत्रित करके एक अलग स्थान पर आइसोलेट किया जा रहा है। इन सभी लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे और जांच के लिए भेजे जाएंगे। जब तक सभी लोग चिकित्सकों की निगरानी में आइसोलेट रहेंगे।

सीएमओ मुकेश वत्स ने लोगों से अपील की है कि जो विदेश यात्रा करके लौटे है या फिर निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे हैं तो वे अपनी सूचना 2 अप्रैल तक स्वतः ही प्रशासन या स्वास्थ विभाग को दे दें। यह अंतिम मौका है, अगर इसके बाद भी किसी ने अपनी ट्रेवल्स हिस्ट्री छिपाई तो आवश्यक कानूनी कार्यवाही होगी।

Related Articles