Home » अखिलेश यादव के इस ऐलान पर सीएम योगी का राजनीतिक पंच, सरकार ने दिए 50 लाख

अखिलेश यादव के इस ऐलान पर सीएम योगी का राजनीतिक पंच, सरकार ने दिए 50 लाख

by admin
CM Yogi's political punch on this announcement of Akhilesh Yadav, the government gave 50 lakhs

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में माता सियर देवी के मंदिर और आसपास के इलाके के विकास के लिए सरकार ने 50 लाख रुपये जारी किए हैं। सरकार के इस कदम को सीएम योगी द्वारा अखिलेश यादव पर किए गए राजनीतिक वार के रूप में देखा जा रहा है।

दरअसल, कुछ दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टूण्डला इलाके में माता सियर देवी दरबार में माथा टेककर कहा था कि उनकी सरकार आने पर इस इलाके के विकास किया जाएगा मंदिर की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा। अब बीजेपी ने उसी मंदिर और क्षेत्र के विकास के लिए की धनराशि मंजूर कर दी है।

गौरतलब है कि टूण्डला और नगला सिंघी के बीहड़ में गांव कोट कसौंदी के बाहर सियर देवी माता का मंदिर है। इस मंदिर का इतिहास आला और ऊदल के जमाने से जुड़ा है। सियरदेवी निषाद समाज की कुलदेवी के रूप में जानी जाती हैं इसलिए जिले के टूण्डला इलाके में इस मंदिर की काफी मान्यता है। टूण्डला विधानसभा सीट से जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ता है, वह इस मंदिर में मत्था टेकने जरूर जाता है, चाहे वह किसी पार्टी का हो या फिर जाति, धर्म का। राजनीतिक लोगों का विश्वास है कि यहां मत्था टेकने से न केवल इस विधानसभा इलाके में बल्कि प्रदेश भर की सभी सीटों पर उसे विजय मिलती है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसी साल पांच अप्रैल को इस मंदिर में आकर मत्था टेका था और हवन भी किया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने एलान किया था कि वह अपनी सरकार बनने पर, इस मंदिर और इलाके का विकास कराएंगे। सपा सुप्रीमो की घोषणा के बाद एक कदम आगे बढ़ाते हुए यूपी की योगी सरकार ने इस मंदिर के विकास के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए हैं। यह राशि अवमुक्त भी हो चुकी है।

टूण्डला के विधायक प्रेमपाल धनगर ने बताया कि इस धनराशि से यहां धर्मशाला, मंदिर की बाउंड्री, शौचालय, स्नानागार, पानी के लिए बड़ी टंकी का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह काम पूरा होने के बाद पर्यटन मंत्री से और धनराशि की मांग की जाए।

रिपोर्ट – सुनील निषाद, टूंडला

Related Articles