Home » सीएम योगी का आदेश ,यूपी के कानपुर में बनेगा प्रदेश का पहला ब्लैक फंगज़ सेंटर

सीएम योगी का आदेश ,यूपी के कानपुर में बनेगा प्रदेश का पहला ब्लैक फंगज़ सेंटर

by admin
CM Yogi's order, state's first black fungus center to be built in Kanpur, UP

उत्तर प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस सेंटर कानपुर में बनाए जाने का आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया है। यह घोषणा शनिवार को कानपुर दौरे पर आए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई।उत्तर प्रदेश में पहला ब्लैक फंगज़ सेंटर बनाने का आदेश शनिवार को जारी किया गया ।वहीं बताया गया कि ब्लैक फंगस के कोविड रोगी और नॉन कोविड रोगी दोनों के लिए अलग-अलग वार्ड रहेगा। साथ ही सेंटर में बेहतर उपचार के लिए विशेषज्ञों के साथ दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी।

सीएम योगी ने कहा कि यहां विशेषज्ञ इलाज के साथ शोध भी करेंगे, जिससे रोगियों को ठीक किया जा सके। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दौरे के दौरान केडीए सभागार में समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए थे जहां उन्होंने बताया कि बैठक में ब्लैक फंगस के मामले में अधिकारियों से फीड बैक लिया गया है।

CM Yogi's order, state's first black fungus center to be built in Kanpur, UP

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया गया है।अब अस्पतालों में इसके रोगी भी आने लगे हैं , इसलिए ब्लैक फंगज़ को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। हालांकि मल्टी स्पेशिएलटी का रोग होने की वजह से हर अस्पताल में इसके इलाज की सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं। यही वजह है कि हैलट में ब्लैक फंगस सेंटर बनाने के आदेश सीएम द्वारा दिए गए हैं।वहीं नगर में ब्लैक फंगस के रोगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। माना जा रहा है कि खासकर वे लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं जिनके इलाज में स्टेरॉयड इस्तेमाल किए गए हैं। उनका ब्लड शुगर लेवल हाई हुआ है जिसके चलते ब्लैक फंगज़ की समस्या देखी जा रही है।

Related Articles