आगरा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की 96वें जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा आने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में प्रशासन ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम-एसएसपी ने बटेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण किया। सभी अधीनस्थों को जल्द से जल्द तैयारियां पूरी करने के निर्देश दि,ए हैं।
बता दें कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी का 96 वां जन्मदिन है। पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगरा आने की खबर सुनकर अधिकारियों ने आनन-फानन में तैयारियां शुरू कर दी हैं। कल योगी आदित्यनाथ आगरा के बटेश्वर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आवागमन को लेकर शुक्रवार को आगरा का प्रशासनिक अमला बटेश्वर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, जिलाधिकारी आगरा प्रभु एंन सिंह, एसएसपी आगरा सुधीर कुमार, एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव, तीर्थ बटेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम को स्थल को लेकर निरीक्षण किया।
हेलीकॉप्टर हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित की गई है। पूरे पर परिक्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था सफाई कर्मचारियों द्वारा शुरू करा दी गई है। मैदान को पूरी तरह से साफ किया जा रहा है। यमुना के घाटों पर सफाई व्यवस्था के साथ कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैनात है। बटेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी जिसे लेकर मंदिर की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त किया गया है।
योजनाओं की मिलेगी सौगात
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर योगी आदित्यनाथ बटेश्वर पहुंचकर सांस्कृतिक भवन, लाइब्रेरी, पार्क सहित करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। योगी आदित्यनाथ के आगमन से बटेश्वर वासियों को योजनाओं की सौगात मिलेगी और क्षेत्र की सूरत बदलेगी। बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का पैतृक गांव है। जिसे जिला बनाने के लिए भी कई बार धरना और अनशन होते रहे हैं।