Home » स्कूल खुलने पर सीएम योगी ने किया ट्वीट, छोटे बच्चों को लेकर अभिभावकों ने दिए ये जवाब

स्कूल खुलने पर सीएम योगी ने किया ट्वीट, छोटे बच्चों को लेकर अभिभावकों ने दिए ये जवाब

by admin
CM Yogi tweeted on the opening of the school, parents gave these answers regarding small children

यूपी में जहां आज से 9वीं से कक्षा 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं तो वहीं कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्कूल 23 अगस्त से और कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खुल जाएंगे। स्कूल खुलने के संबंध में सीएम योगी ने आज सुबह बैठक में निर्देश जारी किये हैं। सीएम योगी ने कहा कि स्कूल की निगरानी की जाए। सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप आज 16 अगस्त से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन शुरू हुआ है। उन्होंने सलाह दी है कि सभी जगह कक्षाएं दो पाली में चलें। सीएम ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि ‘सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन। आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं। आप सभी मन लगाकर पढ़ें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।’

सीएम के इस ट्वीट पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सबसे ज्यादा अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। किसी ने योगी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा है कि ‘एक तरफ विशेषज्ञ इस समय कोरोना की तीसरी लहराने की बात कह रहे हैं और आप स्कूल खुलवा रहे हैं, यह ठीक नहीं है’, वहीं दूसरे यूजर्स ने ट्वीट किया कि ‘जब तक छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन न आ जाए तब तक स्कूल नहीं खोले जाएं।’ वहीं कई यूज़र्स ने सीएम योगी के इस कदम का स्वागत करते हुए स्कूल में कोविड नियमों का सख़्ती से पालन कराने की अपील की है।’

Related Articles