Home » सीएम योगी ने गोरखपुर से किया नामांकन, पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

सीएम योगी ने गोरखपुर से किया नामांकन, पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

by admin
CM Yogi files nomination from Gorakhpur, will contest assembly elections for the first time

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को गोरखपुर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। नामांकन करने के बाद सीएम योगी अमित शाह के साथ गोरक्षनाथ मंदिर की ओर रवाना हो गए।

बताते चलें कि आज नामांकन करने से पहले सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर पर महादेव का रुद्राभिषेक किया। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज के दर्शन पूजन किया। उसके उपरांत सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन के लिए कलेक्टर पहुंचे थे। लगभग 12:30 बजे सीएम योगी ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे और नामांकन करने के बाद लगभग 1 बजे बाहर निकल कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। बताते चलें कि सीएम योगी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Articles