5 जून यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक प्रमुख न्यूज़ चैनल द्वारा लाइव इंटरव्यू प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें पूछे गए एक सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखों से आंसू निकल आए। बोलते बोलते अचानक वह इतने भावुक हो गए कि एक पल के लिए सीएम योगी कुछ नहीं बोले।
दरअसल न्यूज़ चैनल के लाइव इंटरव्यू में सीएम योगी को उनकी बहन का एक छोटा सा वीडियो दिखाया गया। वीडियो दिखाने के बाद उनसे सवाल किया गया कि आपकी बहन आज भी संघर्ष की जिंदगी जी रही है। वह कई किलोमीटर दूर चल कर एक छोटी सी दुकान चला कर अपना गुजारा करती है। आपने अपनी बहन के लिए क्यों कुछ नहीं किया। अपनी बहन को देखकर सीएम योगी एकदम से भावुक हो गए और उनकी आंखें आंसुओं से भर गई। भावुक होते हुए सीएम योगी ने सिर्फ इतना कहा कि ‘मैं योगी हूं, मेरे लिए मेरा प्रदेश परिवार है। जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो मैंने राष्ट्र धर्म निभाने की शपथ ली थी परिवार की नहीं।’ इतना कहने के बाद कुछ देर के लिए सीएम योगी चुप हो गए तभी दर्शक दीर्घा में बैठे लोग जोर से ‘सीएम योगी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे।
सवाल के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए न्यूज़ एंकर ने सीएम योगी से सवाल किया कि आप पूरे प्रदेश की बहनों का ख्याल रख रहे हैं लेकिन मुस्लिम बहनों का यह कहना है कि वह खुद भगवा वस्त्र पहनते हैं लेकिन हमें हिजाब नहीं पहनने देते। इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि ‘कोई भी घर के बाहर या अंदर क्या पहनता है, मुझे इससे कोई मतलब नहीं लेकिन यह देश और समाज संविधान के अनुसार चलना चाहिए।’
सीएम योगी से यह भी सवाल किया गया कि उनके बारे में कहा जाता है कि वह एक योगी है और उनका कोई परिवार नहीं है। इसलिए वह प्रदेश के परिवारों की समस्या कैसे समझेंगे। इस सवाल का सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा कि हम से पहले मुख्यमंत्री परिवार वाले ही थे। उनके लिए परिवार का मतलब सिर्फ सैफई परिवार था। उनकी सरकार दबंगों और आतंकवादियों को सरंक्षण देती थी। सीएम योगी ने कहा कि ‘उनके लिए पूरा प्रदेश ही उनका परिवार है और कोरोना काल में प्रदेश की जनता ने देखा कि एक योगी ने प्रदेश की सेवा किस तरह की जबकि परिवार वाले पूर्व मुख्यमंत्री कहीं दिखाई ही नहीं दिए।’