Mathura. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र की जन विश्वास रथयात्रा का शुभारंभ किया। जन विश्वास रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर सीएम योगी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा तो वहीं समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथ लिया।
चोर की दाढ़ी में तिनका
समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि अगर आयकर विभाग अपनी कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर रहा है तो उसकी सबसे ज्यादा पीड़ा सपा को हो रही थी। मंच से इस संबंध में सवाल किया फिर जवाब दिया, चोर की दाढ़ी में तिनका। मतलब, पांच साल में किसी की संपत्ति दो सौ गुना बढ़ सकती है क्या? लेकिन सपा सरकार में यह सब कुछ हो सकता है और ऐसा होते हमने देखा भी है।’
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन किए
रामलीला मैदान में भाजपा ब्रज क्षेत्र की जन विश्वास रथयात्रा का शुभारंभ करने आए मुख्यमंत्री ने सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन किए। उसके बाद वे जनसभा को संबोधित करने के लिए जनसभा स्थल पहुँचे। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि ‘वे 19 बार मथुरा आ चुके हैं और 19वीं ही बार उन्होंने बांके बिहारी जी के दर्शन किए।’
गिनाई उपलब्धियां
जनसभा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अब हमारी सरकार को पौने पांच साल हो रहे हैं। प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, पलायन नहीं हुआ है। जो व्यापारी उत्पीड़न से भगाए थे, वह व्यापारी, उद्यमी और हिंदू वापस आ गए हैं। पलायन तो यहां पेशेवर अपराधी और माफिया का हुआ है। इसकी पीड़ा सपा, बसपा और कांग्रेस को है।”
‘विपक्ष को नहीं दिखता विकास’
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बीते दिवस शाहजहांपुर में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। पीएम ने कहा था कि गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास की रीढ़ बनेगा। प्रदेश के विकास की यह बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी और अनर्गल ब्यान दिए। इन लोगों को तो तब भी अच्छा नहीं लगा था, जब मथुरा-वृंदावन को नगर निगम बनाया गया। ब्रज तीर्थ विकास का गठन किया था। मथुरा में मांस और मदिरा पर रोक और मुजफ्फरनगर में दंगाइयों पर कार्रवाई भी इन्हें अच्छी नहीं लगी। अच्छा तो इन्हें जनता को दिया गया फ्री राशन और फ्री वैक्सीन भी नहीं लगी थी। दंगाइयों पर सख्ती विपक्षियों को अच्छा नहीं लगता है। इन्हें तो अच्छा दंगाइयों को गले लगाना, गोमाता की हत्या और विकास योजनाओं में लूटपाट लगती है।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के रामराज्य की परिभाषा बताते हुए कहा कि एक गरीब को मकान, बिजली और गैस का कनेक्शन उपलब्ध हो जाना ही रामराज्य है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मौजूद रहे।