मथुरा के कस्बा बरसाना के मुख्य बाजार में मंगलवार देर शाम एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख बाजार में खलबली मच गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मचारियों ने इस आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
थाना गली निवासी रमेश चंद्र का गिरधारीलाल एन्ड संस नाम से कपड़े की दुकान है। दुकान की दूसरी मंजिल पर वो परिवार के साथ रहते हैं। शाम को शोरूम को बंदकर घर पर चले गए। इसी दौरान शोरूम में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त दूसरी मंजिल पर रमेश चंद्र और उनकी पत्नी थीं। आग की लपटें शोरूम से बाहर निकलने पर पड़ोसी दुकानदारों ने आवाज देकर रमेश चंद को घटना की जानकारी दी। जब तक वो कुछ समझ पाते की आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। दूसरी मंजिल पर फंसे दुकान स्वामी दंपती को पड़ोसी दुकानदारों व पुलिस कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोग ने इस घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। काफी देर बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस दौरान दुकान में अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
फायर विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लगता है। वहीं दुकान स्वामी का कहना था कि इस आग के कारण लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है। त्यौहार आने से पहले ही उनके लिए त्यौहार के सारे रंग बेरंग हो गए हैं। भगवान का शुक्रिया है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।