Home » झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक और महिला की जान, चिकित्सा विभाग सोया कुम्भकरण की नींद

झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक और महिला की जान, चिकित्सा विभाग सोया कुम्भकरण की नींद

by admin

आगरा। चिकित्सा विभाग की लापरवाही के कारण आज भी मलिन बस्तियों में झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं। इन्ही झोलाछाप चिकित्सकों के कारण कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। पिछले कई दिनों में ऐसे किस दैनिक अखबारों की सुर्खियां बन चुके हैं लेकिन चिकित्सा विभाग ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। सोमवार को एक और ऐसा ही मामला सामने आया और झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। चिकित्सक की लापरवाही से हुई मौत से क्षेत्र में लोगों के बीच तनाव फैल गया और लोगों ने चिकित्सक के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया

मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के राहुल नगर का है। इस चित्र में सलीम नाम का व्यक्ति अपना क्लीनिक चलाता है। पीड़ित तड़के सुबह अपनी मां की तबियत खराब होने पर तुरंत उन्हें दिखाने के लिए सलीम के क्लीनिक पर ले गया। पीड़ित ने बताया कि चिकित्सक सलीम ने मां को इंजेक्शन लगाया और उसके कुछ देर बाद ही मां की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने जमकर चिकित्सक के खिलाफ नारेबाजी की और चिकित्सा विभाग पर ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि मृतिका को सुबह दिल्ली जाना था लेकिन उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पास के ही क्लीनिक पर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने इंजेक्शन लगाया और उसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने बताया कि सलीम एक झोलाछाप चिकित्सक है जिससे अक्सर लोग सर्दी जुकाम और बुखार की दवाइयां ले लेते हैं। मलिन बस्ती होने के कारण एक गरीब तबका यहां पर रहता है और पैसों के अभाव में इनी चिकित्सकों से अपना इलाज करा लेता है। लोगों ने बताया कि यह कोई पहला हादसा नहीं है। चिकित्सक सलीम की लापरवाही से पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं लेकिन अभी तक उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कह रहा है।

Related Articles