आगरा। रेलवे को स्वच्छ रखने और आम व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए आगरा रेल मंडल की ओर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के अंतर्गत डीआरएम सुशील कुमार के नेतृत्व में ईदगाह रेलवे स्टेशन से लेकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन तक जनजागरूकता स्वच्छता रैली निकाली गई। इस स्वच्छता रैली में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। ईदगाह स्टेशन से शुरू हुई यह स्वच्छता रैली कैंट स्टेशन पर जाकर समापत हुई। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने ईदगाह और आगरा कैंट स्टेशन पर स्वच्छता के प्रति रेलयात्रियों को जागरूक बनाया साथ ही आम व्यक्तियों को भी ट्रेन में सफर करने के दौरान ट्रेन और रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने की अपील की।
स्वच्छता रैली के समापन के दौरान डीआरएम सुशील कुमार ने कैंट स्टेशन पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी से स्वच्छता अभियान में सहयोग कर आगरा रेल मंडल के सभी स्टेशन और यहाँ से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को स्वच्छ रखने की अपील की।
डीआरएम सुशील कुमार का कहना है कि रेलवे कर्मचारी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ ट्रेनों को भी स्वच्छ रखने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह प्रयास रेल यात्रियों के सहयोग के बिना सार्थक नही हो सकेगा। रेलवे स्टेशनों पर जगह-जगह डस्टबिन रखे गए हैं जिससे यात्री कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें। फिलहाल डीआरएम का कहना है कि यह पखवाड़ा लगातार चलता रहेगा जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान को सफल बनाया जा सके।