Home » छात्र गुटों में संघर्ष, मारपीट का वीडियो वायरल

छात्र गुटों में संघर्ष, मारपीट का वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के आवास विकास इलाके में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि दो छात्र गुटो के बीच में किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसमे एक छात्र गुट दूसरे को पीटने का मौका देख रहा था और ये मौका मंगलवार को मिल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि कुछ छात्र आते हैं और एक छात्र को मैदान में घेर लिया जाता है ।

उसके बाद उसकी बेल्ट, लात और घूसों से जमकर मारपीट की जाती है। 58 सेकंड के इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक युवक को छात्र गुटों के कुछ छात्र किस तरीके से मारपीट करते हैं।

हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले छात्र आवास विकास स्थित शिवालिक स्कूल के हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। माना जा रहा है कि स्कूल प्रशासन भी इन छात्रों को चिन्हित कर कार्यवाही कर सकता है।

Related Articles

Leave a Comment