नॉनवेज और चिकन खाने के शौकीन लोगों के लिए एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। यह मामला चिकन फूड बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर कंपनी KFC से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने KFC से हॉट विंग्स मंगाया था। महिला ने जैसे ही उस पैकेट को खोला तो उसके होश उड़ गए।
दरअसल केएफसी के इस हॉट विंग्स के पैकेट में चिकन का कटा हुआ पूरा सिर निकला। जिसे देखने के बाद महिला नाराज हो गई और उसने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिकायत की। कटे हुए चिकन के सिर का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोग और यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होने के बाद KFC ने अपनी तरफ से सफाई दी है। उनकी तरफ से कहा गया कि ‘उन्होंने इस मामले को देखा तो वह चौंक गए। उन्होंने महिला को रेस्टोरेंट में परिवार के साथ आने का निमंत्रण दिया और कहा गया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। कोशिश होगी आगे से ऐसी गलती न हो। उन्होंने महिला से कहा है कि रेस्टोरेंट आकर वह हमारी टीम से मिल सकती हैं और अपनी आंखों से किचन के प्रोसेस को देख सकती है कि हम किस तरह से चिकन बनाते हैं।’