Home » बाल विवाह की सूचना पर दौड़ी चाइल्ड लाइन, बाल आयोग को भेजी शिकायत

बाल विवाह की सूचना पर दौड़ी चाइल्ड लाइन, बाल आयोग को भेजी शिकायत

by admin

मथुरा। थाना राया क्षेत्र के गांव नगला खेरिया में एक बाल विवाह का मामला सामने आया है। 13 वर्षीय बालिका के बाल विवाह की सूचना पर चाइल्ड लाइन और पुलिस ने दौड़ लगाई और नाबालिग बालिका के विवाह को रुकवाया।

चाइल्ड लाइन को 1098 पर सूचना मिली कि 13 वर्षीय बालिका की शादी कराई जा रही है जिसकी बारात 27 तारीख को टिमरी मुरसान हाथरस से आ रही है। उक्त सूचना को चाइल्ड लाइन ने राया प्रशासन के साथ साझा किया और पुलिस को साथ लेकर गांव पहुँच गई। बालिका देखने पर 18 वर्ष से कम प्रतीत हो रही थी। चाइल्ड लाइन सदस्य ने बालिका से बात की तो उसने बताया की उसकी आयु 17 वर्ष है। इसके बाद चाइल्ड लाइन सदस्य बालिका को थाना ले आये।

कुछ समय पश्चात गाँव प्रधान गोपाल सिंह और बालिका के परिजन बालिका का स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेकर आये जिसके आधार पर बालिका की उम्र 18 साल थी जबकि उक्त स्थानांतरण पत्र संदेहास्पद था। इसके बाद भी थाना राया द्वारा बालिका को सिटी मजिस्ट्रेट के मौखिक आदेश पर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

आज बालिका का बाल विवाह होना तय है। अतः चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त सम्बन्ध में प्रशासन से मदद न मिलने पर राज्य बाल अधिकार आयोग एवं राष्ट्रीय बाल आयोग को उक्त केस में तत्काल कार्यवाही हेतु मेल भेजा गया है।

Related Articles