आगरा। चित्राहट थाना क्षेत्र के गांव चतुर्भुजपूरा में दबंगों का कहर देखने को मिला है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के दबंग युवक पीड़ित परिवार से चौथ वसूली की मांग करते हैं और चौथ वसूली न करने पर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट गुंडागर्दी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसकी शिकायत कई बार इलाकाई पुलिस से की गई है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाई नहीं करती है जिससे उनके हौंसले बुलंद हो गए हैं। वहीं पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है।
घटनाक्रम सोमवार की देर रात का है। पीड़ित परिवार के विश्वनाथ का आरोप है कि चित्राहाट थाना क्षेत्र के गांव चतुर्भुजपूरा में क्षेत्र के दबंग युवकों ने चौथ वसूली की मांग की और मांग पूरी ना होने पर तमंचे की बट से हमला किया जिसमें उनकी एक आंख बाल-बाल बच गयी। विरोध करने पर उसके भाई को गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल को सीएचसी बाह अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
पीड़ित ने यह भी जानकारी दी कि उक्त दबंगों ने 20 दिन पहले भी गोली चलाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अपने साथ ले गयी और थोड़ी देर बाद छोड़ दिया। दबंग खुलेआम कहते हैं कि वे एक लाख रुपये थाने को पहुंचाते हैं इसलिए कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
जहां एक तरफ घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है तो वहीं पीड़ित परिवार की तहरीर पर इलाकाई पुलिस ने पूर्ण कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि चौथ वसूली की मांग पूरी ना होने पर युवक को गोली मारने वाले दबंगों के खिलाफ इलाकाई पुलिस कितनी प्रभावी कार्यवाही करती है।