Home » विवाहिता की हत्या कर चुपके से उसकी चिता में लगा रहे थे आग, ऐसे खुला मामला

विवाहिता की हत्या कर चुपके से उसकी चिता में लगा रहे थे आग, ऐसे खुला मामला

by admin

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र गंगरौआ गांव में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे समाज और ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। इस गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी और चोरी छुपे ससुरालियों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया लेकिन इस घटना की जानकारी होते ही मृतका के परिजन क्षेत्रीय पुलिस को लेकर घटना स्थल पहुँच गए। पुलिस ने अधजली लाश को चिता से उठाया और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर चार लोगों को हिरासत में लिया है।

मामला शुक्रवार सुबह सभी के सामने आया। सूत्रों के मुताबिक गाव गंगरौआ में गुरुवार की रात मालती के ससुरालियों और उसके पति ने हत्या कर दी। अपने इस गुनाह को छिपाने के लिए चोरी छुपे उसके शव को चारपाई पर रखकर गांव के बाहर शमशान में लेकर पहुंच गए और शमशान में चारपाई सहित शव में आग लगा दी।

मृतका के भाई ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मालती के साथ हुई इस घटना की जानकरी दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित कर खुद शमशान पर पहुंच गया। बहन का इस तरह से शव को जलता हुआ देखा तो विरोध किया लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इतनी ही देर में पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस को आता देख विवाहिता का पति मौके से फरार हो गया। मृतका के भाई का आरोप है कि मालती को अतिरिक्त दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाता था लेकिन यह नहीं मालूम था की वहशी मालती की हत्या कर देंगे।

क्षेत्रीय पुलिस का कहना था कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है जबकि पति फरार है। पुलिस का कहना है कि मृतका की हत्या कर चोरी छिपे उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment