आगरा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिले में सभी एक से लेकर 8 तक संचालित होने वाले सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का समय में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन बढ़ती सर्दी के कारण लिया है। कल गुरुवार से परिवर्तन समय का पालन किया जाएगा जिसके लिए आदेश भी जारी हो गए हैं।
प्रदेश में सर्दी का कहर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आगरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी 1 से 8 तक संचालित होने वाले स्कूल सुबह 10:00 से 3:00 तक संचालित किया जाएगा। शीतलहर ठंड व कोहरे के चलते यह आदेश जारी किए गए हैं।
आगरा सहित अन्य जिलों में भी बेसिक शिक्षा द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कोई भी बच्चा ठंड के प्रकोप से प्रताड़ित न हो। इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा ने अधीनस्थों निर्देश दिए हैं।