Home » सिम बदलकर मांगी गई थी शाहगंज की महिला डॉक्टर से चौथ

सिम बदलकर मांगी गई थी शाहगंज की महिला डॉक्टर से चौथ

by admin
Change of SIM was sought from the female doctor of Shahganj

आगरा। सिम बदलकर शाहगंज की महिला डॉक्टर से मांगी गई थी पांच लाख रुपये की चौथ। आपत्तिजनक फोटो खींचकर किया ब्लैकमेल।

आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र की महिला डॉक्टर से पांच लाख रुपये की चौथ मांगी गई है। आरोप था कि फतेहगढ़ जेल में बंद शाहगंज के बदमाश ने फोन करके रुपये देने को कहा था। इस मामले में शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने बदमाश के भाई को जेल भेजा था।

अलग—अलग हैं सिम
पुलिस ने इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि जिस नंबर से कॉल किया गया था, उसका सिम मुरादाबाद के एक व्यक्ति की आईडी पर है। फोटो वायरल करने वाले का सिम उदयपुर की आईडी पर है।

सात पर है मुकदमा
इसी मामले में सात आरोपियों पर 16 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया गया था। महिला चिकित्सक का आरोप था कि शाहगंज के महेश कुमार और घरवालों ने बहाने से उसे बुलाया था। कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया।

बदमाश के भाई को भेजा जेल
महेश का भाई सुधीर सिंह भदौरिया फतेहगढ़ जेल में बंद है। उसने फोन करके पांच लाख रुपये की चौथ मांगी थी। रुपये नहीं देने पर फोटो वायरल कर दिए थे। पुलिस ने महेश को जेल भेजा था। थाना शाहगंज प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बतायाकि धमकी देने के लिए मुरादाबाद की ​आईडी के सिम का इस्तेमाल किया गया। कॉल फतेहगढ़ से की गई थी। फोटो वायरल करने वाले की सिम उदयपुर की आईडी पर थी। फर्जी आईडी पर सिम लिया गया। सिम कौन चला रहा है, इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment