भारत और सऊदी अरब सहित तमाम खाड़ी देश मंगलवार से ही चांद का दीदार करने की कोशिशें कर रहे हैं लेकिन बुधवार को भी चांद नजर नहीं आया। हालांकि ईद से पहले चांद देखने के लिए सभी काफी बेताब रहते हैं लेकिन अब 12 मई 2021 दिन बुधवार को चांद नहीं दिखाई दिया इसलिए ईद 14 मई को मनाई जाएगी। दरअसल लखनऊ में ईद के चांद का दीदार नहीं हुआ है। इसलिए अब 14 मई को ही ईद मनाई जाएगी।
एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें मरकज़ी चाॅंद कमेटी फरंगी महल के सदर काज़ी- ए-शहार मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह, लखनऊ ने ऐलान किया है कि आज दिनांक 12 मई को शव्वाल का चांद नहीं हुआ है। इसलिए गुरुवार को 30 वां रोजा होगा और ईद उल फितर 14 मई को होगी।शिया चांद कमेटी अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने चांद नहीं दिखने का ऐलान किया।

इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, रमजान के दौरान रोजे रखने वालों और नमाज अदा करने वालों के अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है वहीं ईद-उल-फितर के साथ रोजे भी खत्म हो जाते हैं। ईद-उल-फितर के दिन लोग सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज करने के साथ-साथ अमन और चैन की दुआ मांगते हैं। साथ ही इस दिन लोग आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी देते हैं।