सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर सीरियल की कास्टिंग टीम और क्रू मेंबर्स ने जश्न मनाया। बता दें अभी हाल में ही सीरियल में लीड रोल निभा रहे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशयल किया जिसके बाद सीरियल के 100 एपिसोड होने पर उन्हें नया जश्न मनाने का मौका मिल गया ।
स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। जहां शो की टीआरपी धीरे-धीरे बढ़ रही है तो वहीं अब शो के लीड स्टार्स यानी एक्टर नील भट्ट यानी विराट और ऐश्वर्या शर्मा यानी पाखी सात जन्म के रिश्ते में बंधने वाले हैं। दरअसल, नील और ऐश्वर्या ने अपने रिश्ते को ऑफिशयल करते हुए फैंस को चौंका दिया है। यहां तक कि दोनों का रोका भी हो चुका है।
टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विराट और पाखी का रोल निभाने वाले नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशल करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ने अपने फैंस को बताया है कि हाल ही में दोनों का रोका हुआ है। जहां फैंस इस खबर से चौंक गए हैं तो वहीं नील और ऐश्वर्या अपने इस रिश्ते को नाम देकर बेहद खुश हैं, जिसका अंदाजा फोटोज से भी लगाया जा सकता है।
सीरियल में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के रोल की बात की जाए तो दोनों एक्स-लवर्स का रोल अदा कर रहे हैं, जिसके कारण दोनों का रोका होना फैंस के लिए किसी झटके से कम नही है। वहीं फैंस को झटका देते हुए ऐश्वर्या और नील ने रोका सेरिमनी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘साथ में किए पागलपन से लेकर मस्ती और फिर वो प्यार जो हमारे बीच पनपा, हम जिंदगीभर के लिए एक हो गए।’यह पोस्ट इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर किया गया था।