अखिल भारतीय लोधी निषाद कश्यप एकता महासभा द्वारा वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी का 189 वां जन्मदिन कोरोना काल की वजह से बड़ी सादगी के साथ के साथ माल्यार्पण कर मनाया गया। कार्यक्रम उपरांत महासभा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ लेखराज सिंह और अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद अपर्णा लोधी ने संयुक्त रूप से अपने वक्तव्य में कहा कि हमें महारानी अवंतीबाई लोधी की वीरता, साहस और दृढ़ता से सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार केवल 27 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ऐसे व्यक्तित्व का हमें अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम में आरके लोधी प्रदेश अध्यक्ष युवा, यशपाल सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष युवा आगरा, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, योगेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती के अवसर पर कस्बा फतेहाबाद में क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने उनकी मूर्ति पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि वीरांगना अवंती बाई लोधी ने महिलाओं के लिए संघर्ष की एक नई गाथा प्रस्तुत की थी। कार्यक्रम में उनके समर्थकों व गणमान्य लोगों ने भी वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक, बनवारीलाल प्रधान, मौजीराम प्रधान, रामसेवक मल्ल, राजकुमार चक, सतीश वर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।