Home » समय से प्राथमिक विद्यालय न पहुंचने पर सीडीओ ने 600 शिक्षकों पर की कार्रवाई

समय से प्राथमिक विद्यालय न पहुंचने पर सीडीओ ने 600 शिक्षकों पर की कार्रवाई

by admin
CDO took action against 600 teachers for not reaching primary school on time

Agra. समय से प्राथमिक विद्यालयों में ड्यूटी पर न आने वाले शिक्षकों पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपना चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। शिक्षकों की मनमानी से छोटे-छोटे बच्चों के शिक्षण कार्य का हो रहे नुकसान को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी मानिक नंदन ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने में जुट गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

600 शिक्षकों पर कार्रवाई

विद्यालय में देर से पहुंचने की मुख्य विकास अधिकारी मानिक नंदन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया। आपको बताते चलें कि अप्रैल माह में स्कूलों में हुए औचक निरीक्षण के दौरान सैकड़ों की संख्या में शिक्षक स्कूल देर से पहुंचते हुए मिले या फिर वह अनुपस्थित थे। अप्रैल माह अभी तक पूरा नहीं हुआ है और मुख्य विकास अधिकारी ने लगभग ऐसे 600 शिक्षकों पर कार्रवाई की है। सीडीओ के अनुसार ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर शिक्षक के खिलाफ़ कार्रवाई हो रही है।

क्वालिटी परक शिक्षा देने पर जोर

मुख्य विकास अधिकारी मानिक नंदन का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय में क्वालिटी परक शिक्षा देने पर प्रदेश सरकार जोर दे रही है। प्रदेश सरकार की इस अभियान को अमलीजामा पहनाना उनकी प्राथमिकता है। हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके इस पर जोर दिया जा रहा है। अगर इसमें शिक्षक लापरवाही करेंगे तो कार्रवाई होना सुनिश्चित है।

कोई भी बच्चा नहीं रहेगा वंचित

मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि प्रदेश सरकार ने हर बच्चे को शिक्षित बनाने का अभियान छेड़ा हुआ है। इसीलिए शिक्षक ऐसे लोगों के घर भी पहुंचेंगे जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। उन्हें समझाया जाएगा और हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा जिससे वह शिक्षित बन कर अपना भविष्य बना सके।

Related Articles