Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो दयालबाग शिक्षण संस्थान का है जिसमें दयालबाग शिक्षण संस्थान के कुलपति सीडीओ जे रीभा को हड़का रहे है। इतना ही नही उन्होंने दो शब्दों में CDO जे. रीभा से बोले आप को पता है मेरा क्या स्टेटस, मैं हूँ मुख्य सचिव के बराबर का हूँ और DM कुछ नहीं है, वह मुझसे जूनियर है। इस गर्मा गर्मी के बीच DEI प्रशासन पीछे हटने को तैयार नही है।
कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बढते कोरोना संक्रमण को लेकर शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है वही सभी बोर्ड की परीक्षाएं भी टल गई है लेकिन इसके विपरीत आगरा शहर में एक ऐसा शिक्षण संस्थान ने जिसने सरकार व स्थानीय जिला प्रशासन को ठेंगा दिखा दिया है। कोरोना की गाइड लाइन का पालन तो छोड़ो बच्चों को जबरजस्त्ति कॉलेज बुलाया जा रहा है जबकि कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके है। कॉलेज में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को लेकर कॉलेज प्रशासन यूनिवर्सिटी को बंद करने को तैयार नही है।
दयालबाग शिक्षण संस्थान को इस समय डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला हुआ है। यह यूनिवर्सिटी को राधास्वामी मत से जुड़े लोगों द्वारा संचालित है। राधास्वामी मत से जुड़े अधिकतर लोग प्रशासनिक सेवाओं में है। पिछले कुछ दिनों में इस संस्थान में काफी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ प्रोफेसर भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। कोरोना के बढते मामलों के बाबजूद भी DEI में कोविड-19 के नियमों का पालन नही हो रहा है। जबकि कोरोना से ग्रसित होने के बाबजूद भी इन छात्रों को पढ़ने के लिए आना पड़ रहा है तो वही कोरोना संक्रमित प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाने को मजबूर है। छात्र इसकी लगातार जिला प्रशासन से शिकायत कर रहे है। इसी शिकायत पर जिला प्रशासन की ओर से CDO जे. रीभा पहुँची थी और दयालबाग शिक्षण संस्थान में कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए पहुँची थी लेकिन उन्हें देख DEI के कुलपति पी के कालरा भड़क गए और सभी के बीच CDO जे रीभा से अभद्रता करने लगे। अपने आप को मुख्य सचिव से कम नहीं समझते हुए वो CDO और अन्य अधिकारियों पर अपना रौब जमाने लगे जिसका वीडियो इस समय तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
DEI के कुलपति पी के कालरा का वायरल हो रहे वीडियो में वो CDO जे. रीभा से साफ कहते हुए दिखाई दे रहे है कि
आप को पता है मेरा क्या स्टेटस, मैं हूँ मुख्य सचिव के बराबर
DM कुछ नहीं है वह मुझसे जूनियर है। तुम यहाँ से जाओ।
फिलहाल कुछ भी हो लेकिन वायरल हो रहे वीडियो ने साफ कर दिया है कि DEI में जिला प्रशासन व यूपी सरकार के आदेशों को नही माना जाता है। DEI प्रशासन जिला व यूपी सरकार से ऊपर है।