Home » खंदौली सीएचसी पर तीन दिन से बंद है सीबीसी जांच, मरीजों ने काटा हंगामा

खंदौली सीएचसी पर तीन दिन से बंद है सीबीसी जांच, मरीजों ने काटा हंगामा

by admin
CBC investigation is closed at Khandauli CHC for three days, patients create ruckus

आगरा। आगरा के खंदौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन दिन से सीबीसी की जांच नहीं हो रही है। रोजाना दर्जनों मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। इसके चलते सोमवार को कई मरीजों ने सीएचसी पर हंगामा किया। मरीजों को परामर्श की गईं दवाएं भी बाहर से खरीदनी पड़ती है।

खंदौली की रहने वाली ममता ने बताया कि उसे अपनी जांच करानी थी लेकिन पैथोलॉजी पर जांच नहीं की गई, इसलिये उसे बाहर से जांच करवानी पड़ी है। ऐसा ही हाल अन्य मरीजों का भी है।

CBC investigation is closed at Khandauli CHC for three days, patients create ruckus

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद के बाद आगरा में डेंगू और रहस्यमयी बुखार ने मौत का तांडव मचा दिया है। आगरा में बुखार से मारने वालों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है जबकि देहात क्षेत्रों के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। अफसरों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी सीएचसी पर सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में सोमवार को जेडी हेल्थ डॉ. पीके शर्मा ने खंदौली सीएचसी का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि सीएचसी पर सीबीसी जांच नहीं हो रही है, पैथोलॉजी में जांच करने वाला डायल्यूट समाप्त हो गया है। डिमांड भेजने के बावजूद कंपोनेंट नहीं पहुचा है। जल्द ही जांच शुरू हो जाएंगी।

Related Articles