Home » लापता चिकित्सक के अपहरण का मुक़दमा हुआ दर्ज़, धौलपुर में मिली कार

लापता चिकित्सक के अपहरण का मुक़दमा हुआ दर्ज़, धौलपुर में मिली कार

by admin

Agra. एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना कालोनी से मंगलवार रात से लापता हुए चिकित्सक उमाकांत गुप्ता की तलाश में पुलिस चंबल के बीहड में राजस्थान पुलिस के साथ कॉम्बिंग कर रही है। पुलिस ने बुधवार को उनकी कार धौलपुर में लावारिस हालत में बरामद की। पुलिस ने चिकित्सक की तलाश के लिए कई टीमों को लगाया है जो धौलपुर के बीहड़ में डेरा डाल लिया है। इन तथ्यों के सामने आने के बाद पुलिस ने भी चिकित्सक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ट्रांस यमुना कालोनी फेस-2 निवासी चिकित्सक उमाकांत गुप्ता का हाइवे पर विद्या नर्सिंग होम है। नर्सिंग होम के पीछे ही उनका निवास है। परिजनों के मुताबिक डॉ. उमाकांत गुप्ता मंगलवार शाम पौने सात बजे अपने घर से अपनी नीले रंग की बलेनो कार संख्या UP80 EJ 7472 से हॉस्पिटल जाने के लिए निकले थे। आम दिनों में वो 10 बजे तक हॉस्पिटल के राउंड से लौट आते थे। मगर मंगलवार को रात 11 बजे तक वापस नहीं आए। उनके दोनों मोबाइल फोन भी बंद आ रहे थे। दोनों मोबाइल फोन बंद होने से परिजनों की चिंताएं बढ़ी और चिकित्सक की पत्नी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी है। इसके बाद पुलिस की कई टीम डॉक्टर की तलाश में जुट गई।

अचानक से चिकित्सक के लापता होने की खबर से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया पुलिस तुरंत सक्रिय हुए और उनकी मोबाइल की लोकेशन निकाली गई तो अंतिम लोकेशन सैंया में मिली। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई और अपहरण की आशंका पर सैंया में ही डेरा जमा लिया। पुलिस ने सैंया टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, लेकिन डॉक्टर की कार सीसीटीवी फुटेज में टोल प्लाजा पार करते नहीं दिखाई दी। ऐसे में माना जा रहा है कि अपहर्ता डॉक्टर को राजाखेडा़ के रास्ते अंदर ही अंदर धौलपुर ले गए हैं। पुलिस उस रास्ते पर भी सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

आगरा पुलिस ने राजस्थान पुलिस से भी संपर्क किया और आगरा पुलिस की टीम राजस्थान धौलपुर रवाना हो गयी। बुधवार दोपहर को धौलपुर में डॉक्टर की नीले रंग की कार बरामद हो गई जिसके बाद आगरा और धौलपुर के एसपी के नेतृत्व में डॉक्टर की तलाश के लिए बीहड़ में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।

Related Articles