आगरा। थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत कालिंदी विहार क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान घटी एक घटना के मामले में आगरा एसपी सिटी सहित कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ अदालत में मुकदमा प्रस्तुत किया गया है। इस घटना में पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास एवं अन्य धाराओं में परिवाद पत्र विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने बयान दर्ज कराने के लिए 9 जून की तारीख निर्धारित की है।
बताते चलें कि यह घटना कालिंदी विहार क्षेत्र में आर बी पुरम की है। 18 अप्रैल 2021 को पंकज उपाध्याय अपने मकान में बनी दुकान से कुछ सामान निकाल रहे, थे इसी दौरान फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी विनीत राणा कुछ पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और उन्हें दुकान से सामान निकालते हुए पकड़ लिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उनका पक्ष जाने बिना लॉकडाउन में दुकान खोलने का आरोप लगाया। अदालत में पेश किए गए मुकदमे के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने जान से मारने की नीयत से गाली गलौज करते हुए उन्हें और उनके परिवार वालों को डंडों से पीटा।
पीड़ित पंकज उपाध्याय के मुताबिक उनके परिवार वालों ने बचाने का प्रयास किया। इसके थोड़ी देर बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी दोबारा उनके घर पहुंचे और जबरन घर में घुसकर परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की, इतना ही नहीं पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर परिवार सहित उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाने में लाने के बाद भी सभी को बुरी तरह पीटा गया।
पंकज उपाध्याय का कहना है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अपने अधिवक्त का साथ लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है।